Riddle Hindi- Hard Riddles And Answers

Riddle Hindi

दोस्तो हम आपसे मजे़दार पहेलियाँ (Riddle Hindi) पूछेगें।

1-
दिमाग लगाइये और प्रश्नों के जवाब दीजिये :- प्रश्नों के जवाब में आप जो भी शब्द लिखेंगे, उसमें उल्टा सीधा एक समान होना चाहिए ?

1 – उड़ीसा का एक शहर?
2 – एक बनस्पति घी?
3 – सोना या धतूरा का पर्यायवाची?
4 – रोशनी करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण?
5 – एक शारीरिक अंग?
6 – कमल का पर्यायवाची?
7 – बड़ों को सदैव करना चाहिए?
8 – बेटा माँ का हमेशा होता है?
9 – आवागमन का साधन?
10 – जोमेट्री बॉक्स में पाया जाने वाला एक टूल?
11 – रह रहकर उठने वाला दर्द या अभिलाषा?
12 – घाव या पीड़ा हमको देते हैं?
13 – चाय हमें अच्छी लगती है, जब होती है?
14 – जो रस से भरा हुआ हो?
15 – ससुराल में इनका होता है बहुत मान?
16 – मैं हूँ एक भाषा?

चलिये शुरू हो जाइए और जल्दी उत्तर दीजिये

इसका उत्तर है-

सारे प्रश्नों के सही जवाब इस प्रकार है, और प्रश्न का उत्तर उल्टा-सीधा एक समान है….

1 – उड़ीसा का एक शहर………..कटक
2 – एक बनस्पति घी ………….डालडा
3 – सोना या धतूरा का पर्यायवाची ………कनक
4 – रोशनी करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ………..बल्ब
5 – एक शारीरिक अंग………….नयन
6 – कमल का पर्यायवाची……..जलज
7 – बड़ों को सदैव करना चाहिए………….नमन
8 – बेटा माँ का हमेशा होता है………लाडला
9 – आवागमन का साधन………….जहाज
10 – जोमेट्री बॉक्स में पाया जाने वाला एक टूल………….रबर
11 – रह रहकर उठने वाला दर्द या अभिलाषा …………..कसक
12 – घाव या पीड़ा हमको देते हैं ……..दरद
13 – चाय हमें अच्छी लगती है, जब होती है …….कड़क
14 – जो रस से भरा हुआ हो…….सरस
15 – ससुराल में इनका होता है बहुत मान…………दमाद
16 – डॉक्टर्स कई बार हमें देते हैं………..मलम
17 – मैं हूँ एक भाषा………..मलयालम

2-
वो क्या चीज़ है जिसे आप
उपयोग करना चाहते हैं तो फेंक देते हैं।
लेकिन जब उपयोग करना नहीं चाहते तो वापस ले लेते हैं ?

Wo kya cheez hai jise aap
Upyog karna chahate hain to fenk dete hai,
Lekin jab upyog karna nahi chahate to wapas le lete hain?

इसका उत्तर है- Is paheli ka answer hai Fish pakadane wali jal/rassi (मछली का जाल)

इन पहेलियों को भी देखे- Paheliyan in Hindi

3-
आई० ए० एस परीक्षा में पूछा गया सवाल
अगर आप के पास दो गाय
और चार बकरिया हैं,
तो बताइये कि आप के पास कुल कितने पैर हैं ?

Agar aap ke pass do gaay
Aur char bakariyan hai
To bataiye aap ke pass total kitne pair hain?

इसका उत्तर है- मेरे पास तो दो पैर ही है आप का पता नहीं।

paheliya

4-
1 दुकान से 7 चोरों ने कुछ चूडियाँ चुराई और भागकर 1 घनघोर जंगल में छिप गये।
रात होने पर सभी सो गये। आधी रात को 2 चोर उठे, उन्होंने कहा आपस में बाँट लें, बराबर बराबर बांटने के बाद 1 चूडी बची।
अब उन्होंने निश्चय किया कि तीसरे को जगाकर 3 बराबर हिस्से कर लें, लेकिन फिर 1 चूडी बची।
चौथे को जगाकर 4 बराबर हिस्से किये फिर 1 चूडी बची।
इस प्रकार 6 वें तक बराबर हिस्से करने पर 1 चूडी बचती रही लेकिन 7 वें को जगाकर 7 बराबर हिस्से किये
ताे 7 बराबर हिस्से होने के बाद 1 भी चूडी नहीं बची।
अब बताओ चोरों ने कितनी चूडियां चुरायीं थीं ?

इसका जवाब है – उन लोगों ने 301 चूड़ियां चुराई थी।

5-
ग्रुप जरा सोल्व करे।
मेरे पास 100/- रूपए थे।
खर्च किये            बाकी बचे
40/-                       60/-
30/-                       30/-
18/-                       12/-
12/-                       00/-
—-                         —–
100/-                     102/-

अब ये 2/- रूपया ज्यादा खर्च केसे हो गया ?
सुबह से दिमाग ख़राब है I

इसका जवाब है –

6-
लड़का लड़की के साथ,
ऐसा क्या करता है,
कि लड़की रो पड़ती है ?

इसका उत्तर है- शादी

दोस्तों यह मजे़दार पहेलियां (Riddle Hindi) आपको कैसी लगी हमें Comment में जरूर बताए।

पहेली , Paheli, Hindi Paheli, दर्द भरी शायरी, सैड शायरी, वेवफ़ा शायरी, लव शायरी आदि शायरी ( Shayari) देखने के लिए अभी Subscribe करें हमारे Youtube Channel को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *